India vs Australia 2nd Test: भारत ने की वापसी, ऑस्ट्रेलिया 277 पर 6

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ ऑप्टस स्टेडियम पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं.

एरॉन फिंच: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के साथ ऑप्टस स्टेडियम पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (50) और मार्कस हैरिस (70) ने दमदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की. वहीं मध्यक्रम में ट्रेविस हेड 58 और शॉन मार्श 45 ने उम्दा बल्लेबाजी की.

दिन का खेल समाप्त होने तक पैट कमिंस (11) और कप्तान टिम पेन (16) नाबाद रहे. इनके अलावा, ट्रेविस हेड ने 58 और शॉन मार्श ने 45 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारत के लिए इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो विकेट लिए हैं. उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला है.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: भारत इतिहास रचने से तीन कदम दूर, ऑस्ट्रेलिया 189/7

हनुमा विहारी का जलवा:

बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के दूसरे टेस्ट में उतरी टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने गजब का खेल दिखाया. मध्यक्रम में मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले हनुमा विहारी ने अपनी पार्ट टाइम फिरकी से ऑस्ट्रेलिया के लिए खूब परेशानी खड़ी की.

Share Now

\