Ind vs Aus 2nd Test: तीसरे दिन पूरी भारतीय टीम ने किया धमाल, कल सुबह ये काम किया तो हो जाएगा धमाल

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया पर मज़बूत शिकंजा कस लिया है. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के 133 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं और उसकी कुल बढ़त महज़ 2 रन की हुई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया पर मज़बूत शिकंजा कस लिया है. स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया के 133 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं और उसकी कुल बढ़त महज़ 2 रन की हुई है. ऐसे में मेजबानों पर हार का ख़तरा मंडरा रहा है. इससे पूर्व भारत की पहली पारी 326 रनों पर सिमटी, जिसमें रहाणे ने 112 और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 57 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क (Starc) और ल्योन (Lyon) ने सर्वाधिक 3-3 विकेट झटके. इससे पूर्व पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई थी.

मंगलवार, यानी चौथे दिन रहाणे के महारथियों को कंगारूओं के चार विकेट जल्द ही गिरने होंगे. पहली गेंद से दबाव बढ़ाना होगा और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को ज़्यादा रन बनाने नहीं देना चाहिए. चौथे दिन रन चेज करना मुश्किल होता है.

 

स्पिनर्स ने बनाया दबाव

 

मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलना का मौका नहीं दिया. ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ashwin) और जडेजा शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों पर हावी रहे. जडेजा ने मैथ्यू वेड (Mathew Wade), और टीम पेन (Pen) को अपना शिकार बनाया, तो वहीँ अश्विन ने फॉर्म में चल रहे लबुशेन (Labushen) को पवेलियन भेजा. तेज गेंदबाज़ों में बुमराह (Bumrah), सिराज (Siraj), और उमेश यादव (Umesh Yadav) को भी एक-एक सफलता हाथ लगी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी का आलम यह तक था कि एक समय मेजबान 99 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे थे.

यह भी पढ़े: इशांत शर्मा ने कहा- टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने को लेकर प्रेरित थी

स्मिथ का ख़राब प्रदर्शन जारी

 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का ख़राब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. इस मैच में वे बुमराह (Bumrah) का शिकार बने और 8 रन बनाकर पवेलियन लौट इससे पूर्व पहली पारी में वे खाता तक नहीं खोल पाये थे.

 

जडेजा ने जड़ा करियर का 15वां टेस्ट अर्धशतक

 

ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के साथ छठें विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. जडेजा स्टार्क की गेंद पर कमिंस (Cummins) को कैच दे बैठे. भारतीय कप्तान रहाणे ने भी अपने करियर का 12वां टेस्ट शतक बनाया. रहाणे 112 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए.

Share Now

\