India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज मंगलवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को 34 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. जहां मेजबान सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा तो वहीं भारत की मंशा बराबरी करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया की पहले मैच में जीत एक तरह से अप्रत्याशित सी थी क्योंकि बीते वर्षों में उसका जो प्रदर्शन रहा है उसके देखकर लग नहीं रहा था कि वह भारत को मात दे पाएगी, लेकिन अपने घर में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए बता दिया है कि सीमित ओवरों में वह भारत की नाक में दम करने का माद्दा रखती है.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी वन-डे की टीम को बरकरार रखा है यानी मेजबान टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं विराट ब्रिगेड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है. सिराज अपना वनडे डेब्यू करेंगे.
यह भी पढ़ें- India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन ने माना, महेंद्र सिंह धोनी को गलत आउट दिया गया
इससे पहले 2012 में एडिलेड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने वनडे खेला था, जिसमें नीली जर्सी वाली टीम ने चार विकेट से बाजी मारी थी. भारत ने एडिलेड पर अब तक कुल 14 वन-डे खेले हैं, जिसमें से उसे 8 में जीत मिली जबकि पांच मुकाबले गंवाए. एक मैच टाई रहा.
टीमें इस प्रकार है:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लियोन, पीटर सिडल, झाए रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडोर्फ.