India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मेहमान टीम को ऑल आउट करते हुए मैच को अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने प्रेशर के समय अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया.

India vs Australia 2nd ODI 2019: दूसरे वनडे मैच के बाद कप्तान विराट कोहली की बढ़ी मुसीबत, जानें वजह
रवि शास्त्री और विराट कोहली (Photo Credit-PTI)

India vs Australia 2nd ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मेहमान टीम को ऑल आउट करते हुए मैच को अपने नाम किया. इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने प्रेशर के समय अब तक का अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिखाया. जी हां विजय शंकर ने पहले बल्लेबाजी के दौरान पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली, उसके बाद गेंदबाजी के दौरान दबाव भरे पल में पारी का आखिरी ओवर फेकते हुए मेहमान टीम के दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की.

मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी विजय शंकर की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की. कोहली ने मैच के बाद कहा, ' मैं सोच रहा था कि 50वां ओवर केदार या शंकर दोनों में से किससे करवाया जाए और इस बारे में मैंने रोहित और धोनी से भी बात किया. रोहित टीम के उपकप्तान हैं और धोनी काफी समय तक टीम की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही खिलाड़ी बहुत अनुभवी हैं, और मैच को काफी करीब से देख रहे थे, इसलिए मैंने उन दोनों की सहमति के बाद ही शंकर को आखिरी ओवर देने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia 2nd ODI 2019: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

कोहली ने कहा हमें पता था कि अगर बुमराह और शमी डेथ ओवरों में विकेट लेंगे तो हम मैच में अंत तक बने रहेंगे और बिल्कुल वैसा ही हुआ.''कप्तान कोहली ने मैच के बाद विजय शंकर की तारीफ करते हुए कहा, ' शंकर ने मैच में अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, उन्होंने सही जगह पर गेंदबाजी की, जिसका नतीजा उन्हें आखिरी ओवर में मिला. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा धैर्य दिखाया. ये उनके लिए अच्छा मैच था.'

विजय शंकर ने अपने इस प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वर्ल्ड कप दौरे के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेस की है. जी हां अगर इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया जाता है तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी.


संबंधित खबरें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 7 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

BRICS Summit 2025: ब्रिक्स देशों ने की पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा, पीएम मोदी बोले, 'आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा भारत' (Watch Video)

Is There an India vs Pakistan Cricket Match on 20th July? क्या 20 जुलाई को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा क्रिकेट मैच? दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 गेम के बारे में सब कुछ जानें

Zimbabwe vs South Africa, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 465 रन, वियान मूल्डर ने जड़ा दोहरा शतक; यहां देखें स्कोरकार्ड

\