India vs Australia 2019: दुसरे वनडे में मिली जीत के बाद कप्तान कोहली ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ

भारतीय कप्तान ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो परिस्थितियां मुश्किल थीं. मेरे पास संयम के साथ बल्लेबाजी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. विजय ने अच्छी बल्लेबाजी कीए लेकिन वह दुर्भाग्वश वह रन आउट हो गए. हमने केदार जाधव और धोनी का विकेट भी जल्द गंवा दिया."

India vs Australia 2019: दुसरे वनडे में मिली जीत के बाद कप्तान कोहली ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Photo: Getty)

India vs Australia 2019: आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए दूसरे वनडे मैच में आठ रनों से मिली रोमांचक जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने यॉर्करमैन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) को चैम्पियन बताया है और कहा है कि टीम में बुमराह के रहने से वह खुश हैं. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बना ली है. भारत ने इस जीत के साथ ही वनडे में अपनी अबतक की 500वीं जीत दर्ज कर ली. आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 133 मैचों में यह 49वीं जीत है. कोहली ने मैच के बाद कहा, "विजय (शंकर) ने गेंद को स्टंप-टू-स्टंप रखा और यही फॉमूर्ला काम भी आया। रोहित से बात करना हमेशा अच्छा रहता है. धोनी तो साथ में रहते ही हैं. हम गेंदबाजों से भी बात करते हैं। वे सब एक सा सोचते हैं. बुमराह ने जिस तरह से एक ओवर में दो विकेट निकाले और मैच में हमारी वापसी कराई वह शानदार रहा. बुमराह एक चैम्पियन हैं और उन्हें अपनी टीम में पाकर मैं बहुत खुश हूं."

बुमराह ने मैच में 10 ओवर में 29 रन देकर एक ही ओवर में दो विकेट लिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 250 रनों का स्कोर बनाया और फिर आस्ट्रेलिया को 49.3 ओवर में 242 रनों पर रोक दिया.

यह भी पढ़े: दूसरे वनडे मैच में बने ये प्रमुख रिकार्ड्स, पढ़ें एक नजर में

भारतीय कप्तान ने कहा, "जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो परिस्थितियां मुश्किल थीं.  मेरे पास संयम के साथ बल्लेबाजी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. विजय ने अच्छी बल्लेबाजी कीए लेकिन वह दुर्भाग्वश वह रन आउट हो गए. हमने केदार जाधव और धोनी का विकेट भी जल्द गंवा दिया."

आस्ट्रेलिया को आखिरी छह गेंदों पर जीत के लिए 11 रन बनाने थे लेकिन शंकर ने इस ओवर में दो विकेट लेकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी. कोहली ने कहा, "मैं 46वें ओवर में विजय से गेंदबाजी कराने की सोच रहा था. इसके लिए मैंने रोहित और धोनी से बात की लेकिन उन्होंने शमी और बुमराह पर भरोसा करने के लिए कहा. उनका कहना था कि अगर बुमराह और शमी एक-दो विकेट और निकाल लेते हैं तो हम मैच में और हावी हो जाएंगे और ठीक ऐसा ही हुआ."


संबंधित खबरें

Mumbai Beat Delhi, TATA IPL 2025 29th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें DC बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड

Virat Kohli Milestone: राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले पहले बने भारतीय बल्लेबाज

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 28th Match Scorecard: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया, फिलिप साल्ट और विराट कोहली ने खेली धुआंधार रनों की पारी; यहां देखें RR बनाम RCB मैच का स्कोरकार्ड

RR vs RCB, TATA IPL 2025 28th Match 1st Inning Scorecard: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने रखा 174 रनों का टारगेट, यशस्वी जयसवाल ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\