India vs Australia 2019: भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की इन खिलाड़ियों की छुट्टी, इनको मिला मौका
ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी महीनें में भारतीय दौरे पर आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो मैचों की T20 सीरीज और उसके बाद पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. बता दें कि भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है. मेहमान टीम ने सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए एरॉन फिंच की कप्तानी बरकरार रखी है, वहीं टीम से तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और ऑलराउंडर मिशेल स्टार्क की छुट्टी हुई है.

वहीं टीम में 27 साल के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन की जून 2018 के बाद वापसी हुई है. रिचर्ड्सन ने इस साल बिग बैश लीग 2018-19 में अब तक सर्वाधिक 22 विकेट हैं. बता दें की मिशेल मार्श के अलावा पीटर सिडल और बिली स्टैनलेक को भी बाहर किया गया है, जो पिछले महीने अपने घर में भारत के खिलाफ टीम में शामिल थे.

दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला T20: 24 फरवरी, विशाखापत्तनम

दूसरा T20: 27 फरवरी, बेंगलुरु

पहला वनडे: 2 मार्च, हैदराबाद

दूसरा वनडे: 5 मार्च, नागपुर

तीसरा वनडे: 8 मार्च, रांची

चौथा वनडे: 10 मार्च, मोहाली

पांचवां वनडे: 13 मार्च, दिल्ली

टीम इस प्रकार है:

एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन कूल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जांपा.