India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला का आगाज हो चूका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch और सलामी बल्लेबाज D Arcy Short आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के दुसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch का आसान कैच टपका दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस सुनहरे मौके को भुनाने में ना कामयाब रहे और 24 गेदों में 27 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बनें.
मैच का खबर मिलने तक 16 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 151 रन बनाये हैं. जिसमे D Arcy Short ने 12 गेदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भारत के युवा गेंदबाज खलील अहमद ने लिया और Chris Lynn ने अपने 20 गेदों की पारी में 37 रन बनाकर कुलदीप यादव का दूसरा शिकार बने फिलहाल क्रीज पर Maxwell 23 गेंदो में 46 रन और Stoinis 17 गेदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय पारी के 14वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर Maxwell ने युवा आलराउंडर क्रुणाल पांड्या की जमकर खबर ली उन्होंने इनके इस ओवर में 2 डबल, 1 सिंगल और 3 छक्के उडाये. जिसके बदौलत कुल 23 रन बटोरे.
हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर के बिना इस श्रृंखला में मैदान पर उतरी है. वहीं टीम के नियमित गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी इस मैच में नही खेल रहे हैं.