India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम की आतिशी शुरुआत, 10 ओवरों के बाद 74/2

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला का आगाज हो चूका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T-20 श्रृंखला का आगाज हो चूका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch और सलामी बल्लेबाज D Arcy Short आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के दुसरे ओवर में कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch का आसान कैच टपका दिया था. लेकिनऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस सुनहरे मौके को भुनाने में ना कामयाब रहे और 24 गेदों में 27 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बनें.

मैच का खबर मिलने तक 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 74 रन बनाये हैं. जिसमे D Arcy Short ने 12 गेदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भारत के युवा गेंदबाज खलील अहमद ने लिया. फिलहाल क्रीज पर Chris Lynn 19 गेंद में 37 रन और Maxwell 5 गेंदो में 4 बनाकर मैदान पर टीके हुए हैं. यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा-आस्ट्रेलिया में खेलने से बढ़ेगा आत्मविश्वास 

हम आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर के बिना इस श्रृंखला में मैदान पर उतरी है. वहीं टीम के नियमित गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी इस मैच में नही खेल रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Live Streaming: आज इंडिया कैपिटल्स बनाम साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए 5वां मुकाबले लुफ्त

Toyam Hyderabad vs Gujarat Greats, Legends League Cricket 2024 3rd Match Scorecard: गुजरात ग्रेट्स ने तोयम हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त, मोर्ने वान विक ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\