चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर भावनाएं हो जाएंगी आहत

भारतीय टेस्ट मैच के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पहले पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस लिया है.

चेतेश्वर पुजार: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 1st Test: भारतीय टेस्ट मैच के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पहले पारी में शानदार शतक और दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर अपना शिकंजा कस दिया है. जी हां चेतेश्वर पुजारा ने जहां पहले मैच में 123 रन की शानदार पारी खेली थी, वहीं दूसरे पारी में 71 रन बनाये. ज्ञात हो कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पुजारा को रन आउट किया था. इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा पिछले 10 साल में सर्वाधिक बार रनआउट होने वाले क्रिकेटर बन गए है.

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अपने 10 साल के क्रिकेट कैरियर में सर्वाधिक बार रनआउट होने वाले क्रिकेटर बन गए है. पुजारा टेस्ट डेब्यू के बाद से वह सर्वाधिक 8 बार रन आउट हो चुके हैं. लेकिन चेतेश्वर पुजारा के यूं बार-बार रन आउट होने के पीछे एक बहुत ही बड़ी दुखांत घटना है. जी हां चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट की दुनिया में संभवत इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके दोनों घुटनों के दो-दो बार ऑपरेशन हो चुकी हैं. फिर भी यह बल्लेबाज मैदान पर टिका हुआ है.

यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने किया वो बड़ा कारनामा जो मौजूदा टीम में बस विराट कोहली कर पायें हैं

चेतेश्वर पुजारा भारत की ओर से 65 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें 50 से ज्यादा की औसत से उनके बल्ले से 5000 से ज्यादा रन बन चुके हैं. पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है.

Share Now

\