India vs Australia: जसप्रीत बुमराह ने फेंकी इतनी तेज गेंद की चौक गए कंगारू बल्लेबाज, बनाया रिकॉर्ड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 153.25Kmph की रफ्तार से गेंद डालकर सबको चौका दिया है.
India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एडिलेड ओवल के मैदान पर पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 153.25Kmph की रफ्तार से गेंद डालकर सबको चौका दिया है. जी हां भारतीय स्टार तेज गेंदबाज एडिलेड के ओवल मैदान पर औसतन 142Kmph से ऊपर की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में इतनी पेस तो कोई ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भी नहीं निकाल पाया. जसप्रीत बुमराह ने यह गेंद 8वें ओवर में मार्कस हैरिस के खिलाफ डाली.
बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने चाय के बाद बल्लेबाजी करते हुए 125 रन पर 5 विकेट गंवाकर भारतीय गेदबाजों के सामने संघर्ष कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए थे. इसके बाद दूसरे सत्र में टीम ने अपने दो और बल्लेबाजों को गंवाया. पहले सत्र की समाप्ति के बाद आस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने उतरे शॉन मार्श (Shaun Marsh) (2) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khwaja) (28) ने तीसरे विकेट के लिए 14 रन ही जोड़े थे कि रविचंद्रन अश्विन ने मार्श को बोल्ड कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया.
यह भी पढ़ें- चेतेश्वर पुजारा ने किया वो बड़ा कारनामा जो मौजूदा टीम में बस विराट कोहली कर पायें हैं
इसके बाद अश्विन ने ख्वाजा को 87 के स्कोर पर विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया. वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब को बुमराह ने अपना शिकार बनाया. बता दें की भारत के लिए सबसे तेज गेंद भारत के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने डाला था. जवागल श्रीनाथ ने यह गेंद 1999 के वर्ल्ड कप के दौरान यह गेंद डाली थी, जिसकी स्पीड 154.5 Kmph थी.