India vs Australia: भारत ने दिया 323 रनों का टारगेट, ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 28/0
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच (Photo Credit-Twitter)

India vs Australia 1st Test: चेतेश्वर पुजारा 71 और अजिंक्य रहाणे 70 के अर्धशतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में 323 रनों का स्कोर खड़ा किया है. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. विराट ब्रिगेड ने पहली पारी में 250 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 रन पर ऑलआउट हुई थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 15 रन की बढ़त मिली थी.

भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी पारी 151/3 के स्कोर से आगे बढ़ाई. पुजारा और रहाणे ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली और टीम इंडिया की बढ़त 250 रन के करीब पहुंचाई. रहाणे-पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. इस बीच पहली पारी के शतकवीर पुजारा ने एक बार फिर शानदार पारी खेली और अपने टेस्ट करियर की 20वीं फिफ्टी जमाई.

यह भी पढ़े- India vs Australia 1st Test: पहले टेस्ट में इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज का खेलना लगभग तय, BCCI ने 12 खिलाडियों का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया को दिन की पहली और बड़ी सफलता नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को शॉर्ट लेग पर आरोन फिंच के हाथों कैच आउट करा कर दिया. पुजारा ने 204 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 71 रन बनाए. जल्द ही लियोन ने रोहित शर्मा को सिली प्वाइंट पर पीटर हैंड्सकोंब के हाथों कैच आउट कराया. इस बीच अजिंक्य रहाणे ने जोश हेजलवुड द्वारा किए पारी के 91वें ओवर की तीसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की दिशा में चौका जमाकर अपने टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक जमाया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: कप्तान विराट कोहली के लिए काल बन गया है यह गेंदबाज

लंच के बाद ऋषभ पंत ने लियोन के एक ओवर में 18 रन बनाए. फिर ऑफ स्पिनर ने अपने अगले ओवर में पंत का शिकार किया और फिंच के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को छठा झटका दिया. इसके बाद तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रविचंद्रन अश्विन (5) को हैरिस के हाथों कैच आउट कराया. अगले ही ओवर में लियोन ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए. उन्होंने सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को स्टार्क के हाथों और अगली गेंद पर मोहम्मद शमी को डीप मिडविकेट पर हैरिस के हाथों कैच आउट कराया.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन ने सर्वाधिक छ विकेट लिए वहीं मिचेल स्टार्क ने तीन जबकि जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला. वहीं ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज आरोन फिच 11 और मार्कस हैरिस 14 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.