India vs Australia 1st Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा 71 के अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को पहले सत्र के समापन तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 301 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है. भारतीय टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 68 और रविचंद्रन आश्विन (Ravichandran Ashwin) नाबाद 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
तीसरे दिन शनिवार का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) नाबाद लौटे थे. ऐसे में चौथे दिन भारतीय पारी को आगे खेलने उतरे पुजारा और रहाणे ने 87 रनों की साझेदारी कर टीम को 234 रनों के स्कोर तक पहुंचाया और इसी स्कोर पर नाथन लियोन ने इस साझेदारी को तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा-आस्ट्रेलिया में खेलने से बढ़ेगा आत्मविश्वास
नाथन ने पुजारा को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा भारत को दिन का पहला झटका दिया. पुजारा ने इस पारी में 204 गेंदों में नौ चौके लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने करियर के 65वें टेस्ट मैच का 20वां शतक भी पूरा किया. पुजारा के आउट होने के बाद रहाणे का साथ देने आए रोहित शर्मा 1 को भी नाथन लियोन ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों लपके गए. उसके बाद भारत को अगला झटका रिषभ पंत के रूप में लगा. रिषभ पंत ने 28 रनों का योगदान दिया.