India vs Australia 1st ODI 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से करारी मात देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के इस जीत में पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) का महत्वपूर्ण योगदान रहा. जी हां एक समय भारतीय टीम 23.3 ओवर में 99 रन के स्कोर पर चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. ऐसे समय में धोनी नाबाद (60) और केदार जाधव नाबाद (81) ने शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल हालात से उबारा, और बिना कोई क्षति किए टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया.
भारतीय टीम के लिए इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की. शिखर धवन जहां बिना खाता खोले पवेलियन लौटे वहीं भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा 37 रन बनाकर कैच आउट हुए. भारतीय कप्तान विराट कोहली आज अपने अर्धशतक से चूक गए जी हां कप्तान कोहली इस मैच में 44 रन बनाकर एडम जाम्पा का शिकार बनें वहीं भारतीय वनडे टीम में अपना प्रमुख जगह बना चुके मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू इस मैच में नहीं चल पाए और मात्र में 13 रन बनाकर जाम्पा का शिकार बनें.
मेहमान टीम के लिए इस मैच में नाथन कल्टर नाइल और एडम जाम्पा ने क्रमशः दो-दो विकेट झटके. बता दें कि आज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, और निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर भारत के समक्ष 237 रनों का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहले मैच में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रनों का योगदान दिया. ख्वाजा के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 37, ग्लेन मैक्सवेल ने 40, नाथन कल्टर नाइल ने 28 और एलैक्स कैरी ने नाबाद 36 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया.
भारतीय टीम के लिए आज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. जी हां आज के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवर के स्पेल में मात्र 44 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं शमी के अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने भी क्रमशः दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. केदार जाधव ने एक सफलता हासिल की.