Blind T20 World Cup 2024: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने उठाया का सख्त कदम, भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की नहीं मिली अनुमति, ब्लाइंड टी20 विश्व कप से बाहर होने का किया फैसला
भारत ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले ब्लाइंड टी20 विश्व कप 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा टीम को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति न देने के कारण लिया गया। यह घटना न केवल टी20 विश्व कप बल्कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी विवाद खड़ा कर सकती है
Blind T20 World Cup 2024 in Pakistan: भारत ने पाकिस्तान में आयोजित होने वाले ब्लाइंड टी20 विश्व कप 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है. यह फैसला भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा टीम को पाकिस्तान यात्रा की अनुमति न देने के कारण लिया गया। यह घटना न केवल टी20 विश्व कप बल्कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी विवाद खड़ा कर सकती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पहले ही संकेत दे चुका है कि राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने में अनिच्छुक है. यह भी पढ़ें: चौथे टी20 विश्व कप के लिए भारतीय पुरुष नेत्रहीन क्रिकेट टीम की घोषणा, विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार
ब्लाइंड क्रिकेट में भारत का दबदबा
गौरतलब है कि भारत ने अब तक तीन बार ब्लाइंड टी20 विश्व कप का खिताब जीता है. वह 2024 संस्करण में गत चैंपियन के रूप में खेलने जा रहा था. भारतीय टीम ने 2022 में यह खिताब जीता था, और इस बार उसे अपने अभियान की शुरुआत 23 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ करनी थी. इसके बाद 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 25 नवंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होना था.
सरकार की ओर से अनुमति न मिलने का कारण
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के महासचिव शैलेन्द्र यादव ने बताया कि भारतीय टीम को खेल मंत्रालय से तो नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल गया था, लेकिन विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया. शैलेन्द्र यादव ने इंडिया टुडे को दिए बयान में कहा, "जब मैंने विदेश मंत्रालय (MEA) से बात की तो उन्होंने बताया कि हमें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और टूर्नामेंट में भागीदारी रद्द कर सकते हैं. जल्द ही हमें इसके लिए आधिकारिक पत्र भी प्राप्त होगा."
शैलेन्द्र यादव ने यह भी बताया कि भारत अकेला देश नहीं है जो इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा. इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी ब्लाइंड टी20 विश्व कप में भाग नहीं ले रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर भी असर
इस घटनाक्रम का असर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी पड़ सकता है. पाकिस्तान में आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारतीय टीम की भागीदारी पहले से ही विवादों में घिरी हुई है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम के इस फैसले से विश्व कप की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को गहरा झटका लगा है. साथ ही, इस फैसले ने क्रिकेट और राजनीति के बीच बढ़ती खींचतान को भी उजागर किया है.