IND vs ENG Test Series 2025: मोंटी पनेसर का बयान, दूसरे टेस्ट में भारत को आजमाना चाहिए तुरुप का इक्का, कुलदीप यादव को मौका देने पर दिए जोर

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने सुझाव दिया है कि भारत को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को मौका देना चाहिए. पनेसर का मानना है कि एजबेस्टन की पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है, और कुलदीप जैसा एक्स फैक्टर भारतीय गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती देगा.

Photo Credits: @Monty Panesar

IND vs ENG Test Series 2025:  इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) का मानना ​​है कि भारत को बर्मिंघम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका देना चाहिए जहां स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. भारतीय गेंदबाज लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 371 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाए जिसके बाद मेहमान टीम के आक्रमण को लेकर सवाल उठने लग गए हैं.

पनेसर ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘एजबेस्टन में भारत रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में बरकरार रख सकता है और कुलदीप यादव को एक्स फैक्टर के रूप में टीम में शामिल कर सकता है. एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न लेता है. इसलिए आपके पास वह एक्स फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा. उसमें कुछ खास बात है.’’उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है. हमने आईपीएल के दौरान देखा कि वह विकेट से खास टर्न नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकता है.’’ यह भी पढ़े: Rohit Sharma Lamborghini Now On Sale: ड्रीम11 विजेता युवराज वाघ को इनाम में मिली रोहित शर्मा की लेम्बोर्गिनी उरुस सेकंड हैंड कार बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध, देखें वीडियो

पनेसर ने कहा, ‘‘अगर शार्दुल ठाकुर केवल छह से आठ ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और पूरे दिन में 15 ओवर भी नहीं कर पाएंगे तो उन्हें टीम में रखने का कोई मतलब नहीं है.’’ जब पनेसर से पूछा गया कि क्या भारत को जडेजा की जगह कुलदीप को चुनना चाहिए तो उन्होंने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें कुलदीप को टीम में रखने की जरूरत है क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है. उनमें कुछ खास बात है. अगर आपको टीम में एक ही स्पिनर रखना है तो फिर जडेजा की जगह कुलदीप को अंतिम एकादश में रखना चाहिए.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल समाप्त! ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर बनाई 44 रनों की बढ़त, कंगारुओं का दबदबा जारी, यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\