Shikhar Dhawan का दमदार डायलॉग, तस्वीर शेयर करते हुए कहा- किस्मत उनका साथ देती है, जो खुद अपना साथ देते हैं
शिखर धवन (Photo Credits: Instagram/shikhardofficial)

नई दिल्ली, 8 अगस्त: श्रीलंका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) की अगुवाई करने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक ब्लैक एंड वाइट (Black And White) फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह कॉफी पीते हुए नजर आ रहे हैं. धवन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'किस्मत उनका साथ देती है, जो खुद अपना साथ देते हैं.'

बता दें धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की क्रमशः वनडे और T20 सीरीज खेली गई थी. टीम इंडिया ने वनडे सीरीज को जहां 2-1 से अपने नाम किया, वहीं विपक्षी टीम श्रीलंका ने T20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को 2-1 से शिकस्त दी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 4: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन ये बनें प्रमुख रिकॉर्ड

दरअसल दूसरे और तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) समेत करीब नौ खिलाड़ियों के बगैर मैदान में उतरी थी. दूसरे T20 मुकाबले से पूर्व कुणाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं टीम के कई अन्य सदस्य उनके संपर्क में आए थे, जिसकी वजह से उन्हें भी एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रखा गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

बात करें शिखर धवन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 34 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 58 पारियों में 40.6 की एवरेज से 2315 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है. धवन का रेड बॉल क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 190 रन है.

यह भी पढ़ें- BAN vs AUS 4th T20 2021: चौथे T20 मुकाबले में Dan Christian की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से बांग्लादेश को हराया

इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 145 वनडे मैच खेलते हुए 142 पारियों में 45.5 की एवरेज से 6105 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 17 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. वनडे प्रारूप में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 143 रन है.

वहीं बात करें उनके T20I क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में 68 मैच खेलते हुए 66 पारियों में 27.9 की एवरेज से 1759 रन बनाए हैं. T20I क्रिकेट में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है.