लंदन, 8 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच नॉटिंघम (Nottingham) स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम इंग्लैंड दूसरी पारी में 303 रन बनाए में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 21वां शतक जड़ा. उन्होंने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 172 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके की मदद से 109 रन बनाए. रूट इंग्लैंड के लिए 81वें ओवर की आखिरी गेंद पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए. इंग्लैंड रूट के इस शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत को दूसरी पारी में 209 रन का लक्ष्य देने में कामयाब रही. वहीं टीम इंडिया ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी पारी में 52 रन बना लिए हैं. टीम को पांचवें दिन जीत के लिए 157 रनों की और जरूरत है. चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद दोनों टीमों की तरफ से कई रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-
- इंग्लिश कप्तान जो रूट (109) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 21 वां शतक पूरा किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 4: मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के पास आज क्रिकेट के धुरंधरों को पछाड़ने का मौका
- इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड बून (21), पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (21), पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन (21) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नील हार्वे (21) की बराबरी कर ली है.
- जो रूट (8887) ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद (8832), इंजमाम उल हक (8830) और पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (8781) को पीछे छोड़ दिया है.
- भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरी पारी में 26 रन बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अजीत वाडेकर (2113) और वीनू मांकड़ (2109) को पीछे छोड़ दिया है.
- जसप्रीत बुमराह ने बीते कल अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में छठवीं बार पांच सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 1st Test Day 3: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ये बनें प्रमुख रिकॉर्ड
- इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी बापू नाडकर्णी (88), मनिंदर सिंह (88) और एस श्रीसंत (87) को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि टीम इंडिया को नॉटिंघम टेस्ट जीतने के लिए पांचवें दिन 157 रनों की और जरूरत है. टीम के लिए फिलहाल रोहित शर्मा 34 गेंद में 12 और चेतेश्वर पुजारा 13 गेंद में तीन चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में आउट होने वाले एकमात्र खिलाड़ी केएल राहुल हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 38 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली.