India A vs Oman, 12th Match, Group B 1st Inning Scorecard: ओमान ने टीम इंडिया ए को दिया 141 रनों का लक्ष्य, गेंदबाजों ने बरपाया कहर; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा औरमहज 33 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया ए (Photo Credits: Twitter)

India A National Cricket Team vs Oman National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Match Scorecard: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1)में खेला जा रहा हैं. भारत ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया. भारत ए ने दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा सेमीफाइनल में भी भारत ए क्वालीफाई कर चुकी है.

इस मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा औरमहज 33 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. India A vs Oman, 12th Match, Group B Live Toss Update: ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

ओमान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए. ओमान की तरफ से मोहम्मद नदीम ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली. मोहम्मद नदीम के अलावा हम्माद मिर्जा ने नाबाद 28 रन बनाए.

इंडिया ए की टीम को आकिब खान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंडिया ए की ओर से आकिब खान, रसिख दार सलाम, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. इंडिया ए की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 141 रन बनाने हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Netherlands Beat Oman, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को 29 रनों से रौंदा, काइल क्लेन ने चटकाए 4 विकेट, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें OMN बनाम NED मैच का स्कोरकार्ड

Oman vs Netherlands, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 148 रनों का टारगेट, मैक्स ओ'डॉड ने खेली 66 रनों की धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Live Streaming: निर्णायक टी20 मुकाबले में ओमान और नीदरलैंड के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

OMN vs NED 3rd T20I 2024 Dream 11 Team Prediction: आखिरी टी20 में ओमान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

\