India (A) vs England Lions: वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर भी भारतीय टीम ने जमाया कब्जा, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्‍लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हराया

मयंक मारकंडे (Mayank Markande) (31/5) के शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हरा दिया.

मयंक मारकंडे (Photo Credits : Twitter)

India (A) vs England Lions: मयंक मारकंडे (Mayank Markande) (31/5) के शानदार गेंदबाजी के दम पर इंडिया-ए ने यहां खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड लायंस को पारी और 68 रनों से हरा दिया. इंडिया-ए ने इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली. इंडिया-ए ने इससे पहले पांच मैचों की वनडे सीरीज भी 4-1 से जीती थी.

इंडिया-ए ने अपनी पहली पारी में 392 रन बनाए थे और उसने इंग्लैंड लायंस की पहली पारी को 144 रनों पर ढेर कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया. मेहमान टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन बिना किसी नुकसान के 24 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 53.3 ओवरों में 180 रनों पर ढेर हो गई.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand T20 2019: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, न्यूजीलैंड की टीम से मार्टिन गुप्टिल हुए बाहर

इंग्लैंड लायंस के लिए बेन डकेट ने सर्वाधिक 50, लेविस जॉर्जी ने 44, कप्तान सेम बिलिंग्स ने 20 और सेम हैन ने 15 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके. इंडिया-ए की ओर से मारकंडे के पांच विकेटों के अलावा जलज सक्सेना ने दो और नवदीप सैनी, शाहबाज नदीम तथा वरुण एरॉन ने एक-एक विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

\