Independence Day 2024: भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, कही दिल को छू लेने वाली बात

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक छोटा सा वीडियो शेयर कर लिखा कि तिरंगे के नीचे खड़े होना हमेशा से गर्व की बात रही. सभी को आजादी की शुभकामनाएं. इस वीडियो में युवराज सिंह पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter/Instagram)

Independence Day 2024: भारत (India) के 78वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर भारतीय खिलाड़ी भी देशभक्ति के रंग में रंगे दिखाई दे रहे हैं. ये खिलाड़ी भी अलग-अलग तरीके से जश्न-ए-आजादी को लेकर अपनी भावनाएं सामने रख रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर भारतीय हॉकी टीम (इण्डिअन Hockey Team) के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) तक ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवाशियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इस मौके पर लोगों को बधाई दी. Independence Day 2024: 15 अगस्त के दिन टीम इंडिया ने खेले कुल इतने मुकाबले, कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन; यहां देखें उन सभी मैचों के परिणाम

सचिन तेंदुलकर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया हैं. सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि भारत के लिए सिर्फ़ खिलाड़ी ही नहीं खेलते. हर भारतीय जो ईमानदारी और निष्ठा से अपना काम करता है, वह टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी है. इसलिए, जब आज राष्ट्रगान बजेगा, तो जान लें कि यह आपके लिए है, और मुझे उम्मीद है कि आप भी वैसा ही फील करेंगे जैसा मैंने हर बार टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरते समय इसे सुनकर किया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वतंत्रता एक कीमत पर मिलती है. हमारे हीरो हर दिन अपने खून से इसकी कीमत चुकाते हैं! कभी मत भूलना #स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं"

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी भारत के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट किया. हार्दिक पांड्या ने पोस्ट कर कहा कि मेरे लिए देश के लिए खेलना हमेशा सबसे पहले रहेगा. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक छोटा सा वीडियो शेयर कर लिखा कि तिरंगे के नीचे खड़े होना हमेशा से गर्व की बात रही. सभी को आजादी की शुभकामनाएं. इस वीडियो में युवराज सिंह पतंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. तिरंगा सदैव ऊंचा रहे. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं

भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में पीआर श्रीजेश ने अहम भूमिका अदा की. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना आपके दिल को गर्व से भर दे.

Share Now

\