IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, टेस्ट में बना दिया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
Harmanpreet Kaur, Richa Ghosh (Photo: @BCCIWomen)

IND-W vs SA-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए अब तक का सर्वोच्च टीम स्कोर बनाया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम एक मात्र टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकशान 603 रन बनाए. यह अब तक का किसी भी महिला टेस्ट टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. यह भी पढ़ें: Rahul Dravid Supports Virat Kohli: "ऐसा समय भी आ सकता", टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन पर बोले राहुल द्रविड़, देखें वीडियो

बता दे की साल 2024 की शुरवात में ऑस्ट्रेलिया की 575/9 रन भारतीय टीम के खिलाफ बनाए था. जिसे अब टीम इंडिया ने पीछे छोड़ दिया है. भारतीय टीम ने पहले दिन टॉस जीत के पहले बल्लेबाज करते हुए पहले दिन 98 ओवर में 4 विकेट के नुकशान पर 525 रन बनाए. भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 197 गेंदों में 205 रन बनाए. जिसमें 23 चौके और 8 छक्के लगाए. जबकि स्मृति मंधाना ने 149(161) रनों की पारी खेली.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे सबसे बड़ा स्कोर:

सतीश शुभा के सस्ते में आउट होने के बावजूद, जेमिमा रोड्रिग्स (94 गेंदों पर 55 रन), हरमनप्रीत कौर (113 गेंदों पर 68* रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (81 गेंदों पर 77 रन) के शानदार अर्धशतकों की बदौलत टीम 500 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही. वहीं दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल्मी टकर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए हैं.

 

महिला टेस्ट में सर्वोच्च टीम स्कोर

भारत - 594/4* बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई, 2024

ऑस्ट्रेलिया - 575/9 बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ, 2024

ऑस्ट्रेलिया - 569/6 बनाम इंग्लैंड, गिल्डफोर्ड, 1998

ऑस्ट्रेलिया - 525 बनाम भारत, अहमदाबाद, 1984

न्यूजीलैंड - 517/8 बनाम इंग्लैंड, स्कारबोरो, 1996