IND-W vs PAK-W 2nd Match, Group A: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके चलते एशिया कप हर टीम के लिए अहम हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 19 जुलाई को अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अपने-अपने अभियान की विजयी शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरेंगी. ऐसे में मैच का रोमांचक होना तय है.

भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

India Women vs Pakistan Women, 2nd Match: महिला टी20 एशिया कप 2024 (Women’s Asia Cup T20 2024) श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमीं पर होने जा रहा है. एशिया कप के लिए भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team) की घोषणा पहले ही कर दी गई थीं. टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को सौंपी गई है. भारतीय टीम अपना पहला मैच पड़ोसी देश पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला (Dambulla) में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. IND-W vs PAK-W, Head To Head Record In T20I: आमने-सामने होंगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें, कल क्रिकेट के मैदान पर बड़ी 'जंग'; जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और पाकिस्तान की महिला टीमें एशिया कप में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी. इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें नजर आएंगी. इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. इस ग्रुप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के अलावा यूएई और नेपाल की महिला टीमें भी हैं. वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, मलेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश की महिला टीमें शामिल हैं.

बांग्लादेश में अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके चलते एशिया कप हर टीम के लिए अहम हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम 19 जुलाई को अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार है. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें अपने-अपने अभियान की विजयी शुरुआत करने के लिए मैदान में उतरेंगी. ऐसे में मैच का रोमांचक होना तय है.

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

महिला एशिया कप 2024 में टीम इंडिया अपना पहला मैच कल यानी 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. फिर टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत 21 जुलाई को यूएई के खिलाफ होगी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी भिड़ंत 23 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगी. यह टूर्नामेंट साल 2012 से टी20 फॉरमेट में खेला जा रहा है प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले 26 जुलाई को, वहीं फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच श्रीलंका के दांबुला में आयोजित किए जाएंगे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग पर एक नजर

टीम इंडिया: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी.

पाकिस्तान: सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, इरम जावेद, निदा दार, आलिया रियाज, फातिमा सना, गुल फिरोजा, मुनीबा अली, डायना बेग, सादिया इकबाल, नाशरा संधू.

Share Now

संबंधित खबरें

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Live Streaming In India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\