Ind W  vs Eng W: ऋचा घोष ने दिखाई MS Dhoni की तरह फुर्ती, पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्लियां
ऋचा घोष (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच नॉथैम्पटन (Northampton) में खेले गए पहले टी20 (T20) मुकाबले में भारत द्वारा बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला. इंडिया की हरलीन देओल (Harleen Deol) ने हैरतअंगेज कैच पकड़ कर सबको चौका दिया, तो दूसरी तरफ विकेटकीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) में अपनी विकेटकीपिंग के जरिए एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी. Ind W VS Eng W 1st T20: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)

इग्लैंड की पारी का 19वां ओवर पेसर शिखा पांडे डाल रही थीं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले ने शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद ऋचा घोष के दस्तानों में समा गई और उन्होंने पलक झपकते ही एमएस धोनी की तरह डंकले की गिल्लियां बिखेर दी. जब तक डंकले कुछ समझ पातीं तब तक काफी देर हो चुकी थी. टीवी अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज को आउट करार दे दिया.

बता दें कि ऋचा घोष भारतीय महिला क्रिकेट के व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कीपिंग करने वाली पश्चिम बंगाल की पहली विकेटकीपर है. ऋचा की इस विकेटकीपिंग ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी. धोनी जब स्टंप्स के पीछे होते तो वो विपक्षी बल्लेबाज की जरा सी गलती पर वो उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा देते थे. धोनी ने ऐसे कई बार इंटरनैशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.

बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दूसरा मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है. अगर ये मैच टीम हार जाती है, तो इस हार के साथ सीरीज भी हार जाएगी. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हालत में ये मुकाबला जीतना होगा.