Ind W vs Eng W 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला आज, करो या मरो की स्थिति
बता दें कि अगर टीम इंडिया को दूसरा टी20 जीतना है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. हरमनप्रीत को एक अच्छी पारी खेलनी होगी. हरमनप्रीत कौर अब तक खेली 7 पारियों में सिर्फ 49 रन ही बना सकी हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 19 रन का रहा है.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टी20 (T20) मुकाबला आज खेला जाएगा. दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगी. इंग्लैंड ने पहले टी20 मैच में डीएलएस प्रणाली के आधार पर भारत पर 18 रन से जीत दर्ज की. अगर आज भारतीय टीम मैच नहीं जीते तो दूसरा T20 तो हाथ से जाएगा ही जाएगा, सीरीज भी गंवानी पड़ेगी. हरमनप्रीत कौर जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी. Ind W VS Eng W 1st T20: हरलीन देओल ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश (देखें वीडियो)
बता दें कि अगर टीम इंडिया को दूसरा टी20 जीतना है तो उसे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. कप्तान हरमनप्रीत कौर इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. हरमनप्रीत को एक अच्छी पारी खेलनी होगी. हरमनप्रीत कौर अब तक खेली 7 पारियों में सिर्फ 49 रन ही बना सकी हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 19 रन का रहा है. भारत की बल्लेबाजी उसके वनडे सीरीज गंवाने का भी एक बड़ा कारण बनी थी. और अब वही हाल टी20 सीरीज में भी दिख रहा है.
भारत ने अब तक इंग्लैंड में 12 T20 खेले हैं, जिसमें सिर्फ 4 जीते हैं. इनमें इंग्लैंड के खिलाफ उसने 6 टी20 खेले हैं और 1 जीता है. पहले टी20 में भारत की फील्डिंग जबरदस्त रही थी. दूसरे T20 में भी उसी की दरकार रहेगी. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा.
टीम:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर.
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, नेट स्किवर, आन्या श्रबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन और डैनी वायट.