IND W vs AUS W 4th T20 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला, घर बैठे ऐसे उठाएं मैच का आनंद
Photo Credits: (Twitter)

मुंबई: तीसरे टी20 मुकाबले में मिली करारी शिकस्त के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से भिड़ेगी. सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 मैसे बढ़त बना ली हैं. ऐसे टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय के और भी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला रहा था. वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता दिखाई. एलिस पैरी की महज 45 गेंदों पर 75 रन की पारी शानदार थी. केवल 18 गेंदों में ग्रेस हैरिस ने 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.

सीरीज में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर की टीम को चौथा गेम जीतने की जरूरत है. तीसरा टी20 इंटरनेशनल दो शीर्ष टीमों के बीच एक और रोमांचक मैच था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिए थे. इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े. Ranji Trophy 2022-23: इशांत ने नहीं की गेंदबाजी, महाराष्ट्र ने दिल्ली को हराया

बता दें कि भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. दर्शन इस मैच का लाइव लाइव स्ट्रीमिंग का लुप्त Disney+Hotstar एप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.