Ind W vs Aus W, 3rd T20I: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा T20 मैच आज, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीसरे टी20 मुकाबले में आज भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मुकाबले स्मृति मंधाना की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सुपर ओवर में हराया.

Photo Credits: (Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें आज तीसरे टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी. पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना की बदौलत टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. तीसरा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

दूसरे टी20 मुकाबले टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शानदार पारी, कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई स्कोर की बराबरी की. इसके बाद टीम इंडिया ने सुपर ओवर में चार रनों से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया. आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों में एक बार फिर से जोश भरा होगा. Smriti Mandhana Reached Careers Best Ranking Points: स्मृति ने करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक हासिल किए, आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जबरजस्त फॉर्म में हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली थीं. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी.

हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पिछले मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी की थीं. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराते ही हरमनप्रीत कौर ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 मैच जीतने वाली भारतीय कप्तान बन गई हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 50 टी20 मैच जीते.

दीप्ति शर्मा

टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रही हैं. आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर दीप्ति शर्मा हैं. दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मुकाबलों में अच्छा योगदान दिया था. ऐसे में दीप्ति शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.

Share Now

\