IND vs ZIM, Head To Head Record In T20I: टीम इंडिया को 2 बार मात दे चुकी हैं जिम्बाब्वे, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच कल यानी 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच पांच टी20 मैच खेले जाने हैं. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे पहली बार मौका मिला हैं.
India vs Zimbabwe T20I Head To Head: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच कल यानी 6 जुलाई से हरारे (Harare) में पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) शुरू होने जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस दौरे पर अधिकांश युवा खिलाड़ियों को भेजा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) करते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच कल यानी 6 जुलाई से लेकर 14 जुलाई के बीच पांच टी20 मैच खेले जाने हैं. आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, रियान पराग और तुषार देशपांडे पहली बार मौका मिला हैं. How To Watch IND vs ZIM, 1st T20I Live Streaming: जिम्बाब्वे के खिलाफ यंग इंडिया की परीक्षा, कल खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकेंगे लाइव मैच
सीरीज शुरू होने से तुरंत पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे को पहले 2 मुकाबलों से बाहर कर दिया गया था क्योंकि ये तीनों दिग्गज बारबाडोस में फंसे हुए थे. इन तीनों की जगह पहले 2 मैचों के लिए साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को स्क्वाड में शामिल किया गया. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया किस प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है. संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले 2 मैचों में नहीं खेलेंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारतीय टीम मौजूदा टी20 विश्व कप चैम्पियन भी है तो वहीं जिम्बाब्वे इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के खिलाफ 8 टी20 मैचों में 6 मुकाबले हारे हैं, हालांकि इस टीम ने दो बार टीम इंडिया को हराया भी है. साल 2024 में भी जिम्बाब्वे का टी20 प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम इंडिया ये सीरीज एकतरफा जीतना चाहेगी.
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पिछली बार साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी. तब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे में खेली थी. उस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो हाल में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे.
साल 2015 से जिम्बाब्वे में सीरीज जीत में अजेय है टीम इंडिया
जिम्बाब्वे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है. साल 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. जबकि साल 2010 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे में 2 मैचों सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था. मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.