IND vs ZIM 3rd T20 2024 Weather Report: तीसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? यहां जानें पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा मौसम का हाल

रत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 का तीसरा मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई को खेले जाने वाला है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे (Photo Credits: Twitter)

IND vs ZIM 3rd T20 2024 Weather Report: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 का तीसरा मुकाबला बुधवार, 10 जुलाई को खेले जाने वाला है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि दूसरे टी20 मुकाबले में जबरदस्त वापसी करते हुए भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया. इस मैच में टीम इंडिया के अभिषेक शर्मा के शतकीय पारी के दम पर 234 रन बनाए और मेजबान टीम को 235 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों शानदार रही हैं. फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी है. ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाना चाहेगी. यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma Milestone: दूसरे टी20 मैच में ही शतक लगाकर अभिषेक शर्मा ने बनाए शानदार रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

बता दें की तीसरे टी20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, शिवम् दुबे और संजू सैमसन की टीम में वापसी होगी. यह तीनों खिलाड़ी भारतीय टीम में साई सुदर्शन, हर्षित राणा और जितेश शर्मा की जगह लेंगे. ऐसे में भारतीय टीम अपने प्लेइंग 11 बड़ा बदलाव भी कर सकती हैं.

भारत बनाम जिम्बाब्वे के मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल

बुधवार को हरारे में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और 08 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी का स्तर 17 प्रतिशत रहेगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, ऐसे में दर्शक बिना किसी रुकावट के मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

भारत बनाम जिम्बाब्वे के मैच की पिच रिपोर्ट 

हरारे की पिच की बात करे तो धीमी गति के गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है. पहले मैच में गेंदबाजों को खूब मदद मिली. तो वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाज हाबी रहे हैं. इसलिए, तीसरे टी20 में हालात ऐसे ही रहने की उम्मीद है, और हमें एक बैटिंग फ्रेंडली विकेट देखने को मिल सकता है.

भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे

जिम्बाब्वे टीम: ब्रायन बेनेट, तदिवनाशे मारुमानी, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेट कीपर), इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फ़राज़ अकरम, अंतुम नक़वी

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\