IND vs ZIM 1st T20 2024: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया हुई उलटफेर का शिकार, जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से दी मात

भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारा झटका लगा है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है.

टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे (Photo Credits: Twitter)

हरारे, 6 जुलाई: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में करारा झटका लगा है. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से हरा दिया है. इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम 19.5 ओवर में 102 रन बनाकर आउट हो गई. यह भी पढ़ें: ZIM Beat IND, 1st T20I Live Score Update: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराया, बुरी तरह फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज

मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया. रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लिए और वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जिम्बाब्वे की ओर से बल्लेबाजी में ओपनर वेसली मधेवेरे ने 22 गेंदों पर 21, ब्रायन बेनेट ने 15 गेंदों पर 23 रन, डायोन मायर्स ने 22 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली. लेकिन अंत में यह विकेटकीपर क्लाइव मदांदे थे, जिन्होंने अंत तक मोर्चा संभाल कर जिम्बाब्वे का स्कोर 100 के पार किया और 25 गेंदों पर 29 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. ये पारी मैच के अंत में निर्णायक साबित हुई.

116 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय बल्लेबाजों की शुरुआत काफी खराब रही और अपना पहला मैच खेल रहे अभिषेक शर्मा बगैर खाता खोले ब्रायन बेनेट की गेंद पर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर आए उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर ब्लेसिंग मुज़ारबानी की गेंद पर इनोसेंट काइया को कैच थमा बैठे. इसके बाद एक और डेब्यूटेंट खिलाड़ी रियान पराग को तेंदई चतारा ने 2 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया. चतारा ने उसी ओवर में रिंकू सिंह को बिना खाता खोले बेनेट के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय टीम के ऊपरी मध्यक्रम को हिलाकर रख दिया.

इसी बीच एक छोर पर कप्तान शुभमन गिल डटे हुए थे, लेकिन ध्रुव जुरेल के रूप में भारत का तीसरा डेब्यूटेंट खिलाड़ी भी विफल हो गया. ध्रुव को 7 रनों के स्कोर पर ल्यूक जोंग्वे ने आउट कर दिया. इसके बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा की फिरकी का जादू देखने के लिए मिला, जिन्होंने 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे शुभमन गिल को बोल्ड करके भारत की सबसे बड़ी उम्मीद ध्वस्त कर दी। रजा ने रवि बिश्नोई को भी 9 रनों के स्कोर पर पगबाधा कर दिया.

इसी बीच आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के बीच एक छोटी साझेदारी देखने के लिए मिली. आवेश ने 12 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली और उनको वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने आउट किया. इसके अगले ही ओवर में सिकंदर रजा ने मुकेश कुमार को बगैर खाता खोले आउट कर दिया. वाशिंगटन सुंदर ने अंतिम ओवर तक टिककर भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन चतारा ने उनको 27 रनों के स्कोर पर आउट करके भारतीय पारी को चित्त कर दिया. सुंदर ने 34 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली.

जिम्बाब्वे की ओर से तेंदई चतारा ने 3.5 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. ब्रायन बेनेट, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी और ल्यूक जोंग्वे ने एक-एक विकेट लिया.

 

Share Now

\