Ind vs WI: वनडे टीम में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के नहीं होने से हैरान हैं गांगुली, चयनकर्ताओं को दी ये सलाह
ज्ञात हो कि रविवार को चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौर के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज जाने वाली वनडे टीम के चुनाव पर सवाल खड़े किए हैं. गांगुली ने बुधवार को कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए वनडे टीम में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे के सेलेक्ट ना होने से हैरान हैं. बता दें कि विंडीज दौरे पर भारतीय टीम 3 से 14 अगस्त तक में तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज से अपने टेस्ट चैंपियनशिप की भी शुरुआत करेगी.
बहरहाल, गांगुली ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा कि, "स्क्वाड में कई ऐसे खिलाडी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं, शुभमन गिल और रहाणे के वनडे टीम में नहीं होने से हैरान हूं."
एक अन्य ट्वीट में गांगुली ने लिखा, "भारतीय चयनकर्ताओं के लिए समय आ गया है कि वह तीनों फॉर्मेट में सेम खिलाड़ी चुने.. हालांकि, कुछ खिलाड़ी हैं जो तीनों टीम में हैं. महान टीम में हमेशा कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहे हैं. टीम सिलेक्शन सभी को खुश करने के बारे में नहीं है बल्कि देश के सर्वश्रेठ टीम चुनना है."
ज्ञात हो कि रविवार को चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौर के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारत के कप्तान होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं.