IND vs WI Series 2023: 27 जून को होगा वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता हैं रेस्ट

12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना हैं. इस दौरे के लिए 27 जून को टीम इंडिया का एलान हो सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) 27 जून को टीम इंडिया का एलान कर सकती हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे और टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी केवल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का वर्कलोड को देखते हुए उन्हें किसी भी सीरीज में शामिल नहीं किया जा सकता हैं. दोनों तेज गेंदबाजों को पूरे वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है. Rohit Shamra vs Babar Azam: रोहित शर्मा और बाबर आजम के बीच लगी बड़ी रेस, इस रिकॉर्ड पर दोनों दिग्गजों की निगाहें

संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे कई छोटे खिलाड़ियों के वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज का हिस्सा बनने की संभावना ज्यादा नजर आ रहीं है. संजू सैमसन और उमरान मलिक को वनडे और टी20 सीरीज में टीम में शामिल होने की संभावना है, जबकि यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह की टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है.

टेस्ट टीम में हो सकती है हार्दिक पांड्या की वापसी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से एक विकल्प है, लेकिन यह हार्दिक ही है जिसे टेस्ट रिटर्न पर कॉल करना है. चयनकर्ता पांड्या को सफेद जर्सी में देखना चाहते हैं. लेकिन क्या वह तीनों प्रारूपों में खेलने की स्थिति में है, खासकर यह देखते हुए कि वह वनडे मैचों में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्हें यही फैसला लेना है.

वेस्टइंडीज़ दौरे का पूरा शेड्यूल

टेस्ट सीरीज

पहला मैच- 12 जुलाई से 16 जुलाई तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में

दूसरा मैच- 20 जुलाई से 24 जुलाई तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.

वनडे सीरीज

पहला मैच- 27 जुलाई केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में

दूसरा मैच- 29 जुलाई केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में

तीसरा मैच- 1 अगस्त क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.

टी20 सीरीज

पहला मैच- 4 अगस्त क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में

दूसरा मैच- 6 अगस्त प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में

तीसरा मैच- 8 अगस्त प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में

चौथा मैच- 12 अगस्त सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में

पांचवां मैच- 13 अगस्त सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

South Africa vs West Indies, 1st T20I Match Live Score Update: पार्ल में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? पार्ल में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\