मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) की शुरुआत 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हो वाला है. इस सीरीज में हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के 2 पसंदीदा खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इस सीरीज से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापसी करेंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज में टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. IND vs WI Series: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये धुरंधर खिलाड़ी हुआ बाहर
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से बाहर हैं. चोटिल होने के जडेजा दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी नहीं जा सके, जिसकी वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. रवींद्र जडेजा लगभग पूरी तरह फिट हो गए हैं और भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.
टीम इंडिया में जडेजा का रिप्लेसमेंट खोजना मुश्किल हो गया था. टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन चोट के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अश्विन ने लंबे समय बाद क्रिकेट के छोटे फॉरमेट में वापसी की थी. अश्विन की जादुई गेंदों को बड़े से बड़े बल्लेबाज भी खेलने से कतराते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले एक या दो दिन में हो सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने नेट पर गेंदबाजी करनी शुरू कर दी है.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले इस बात को मान चुके हैं कि रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का बैलेंस बिगड़ गया हैं. ऐसे में अगर ये दोनों ऑलराउंडर फिट रहते हैं तो राहुल द्रविड़ उन्हें जरूर टीम में शामिल करना चाहेंगे.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)
पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)