मुंबई: भारत (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 12 जुलाई से होने जा रहा है. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए रिपोर्टर बन गए और उन्होंने अपने डिप्टी अजिंक्य रहाणे से कुछ मजेदार सवाल पूछें, जिसकी वीडियो इस समय सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. यह भी पढ़ें: 5 Sixes In One over: 12 गेंदों में चाहिए थे 37 रन, फिर बल्लेबाज ने अगले ओवर में 5 छक्के जड़ मैच किया खत्म! देखें पूरा वीडियो
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में रहाणे पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए दिख रहे हैं. रहाणे के जवाबों पर रोहित शर्मा हंसते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद रोहित शर्मा रहाणे से सवाल पूछते हैं की, "आप वेस्टइंडीज में काफी खेल चुके हैं. ऐसे में आप युवा खिलाड़ियों से क्या बातचीत करना चाहेंगे या फिर उनको क्या मैसेज देना चाहेंगे." इसके जवाब में रहाणे बताते हैं कि युवाओं और सभी को मेरा संदेश है कि धैर्य बहुत महत्वपूर्ण है.
देखें वीडियो:
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
When #TeamIndia Captain @ImRo45 turned reporter in Vice-Captain @ajinkyarahane88's press conference 😎
What do you make of the questions 🤔 #WIvIND pic.twitter.com/VCEbrLfxrq
— BCCI (@BCCI) July 11, 2023
इसके बाद रोहित माजाकिया अंदाज में रहाणे से पूछते हैं की यहां का माहौल काफी ठंडा है. क्रिकेटर्स के लिए कितना जरूरी है कि वह अपने काम पर पहले फोकस करें और शाम 5 बजे के बाद यह न सोचें कि उन्हें क्या करना है.' रहाणे इसका जवाब दे ही रहे होते हैं कि तभी मैदान पर तेज बारिश शुरू हो जाती है और रोहित उन्हें अंदर भागने को कहते हैं.