मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज 6 फरवरी से अहमदाबाद (Ahmedabad) में होने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) ने 26 जनवरी को वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चोट से वापसी कर रहे हैं. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली बना सकते हैं नया कीर्तिमान
रोहित शर्मा के लौटने से टीम इंडिया को निश्चित तौर पर बेहद मजबूती मिलेगी. 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगर पहले वनडे में 51 रन बना लेते हैं, तब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा ने 33 वनडे की 31 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 51 रनों की जरूरत है.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 वनडे में 1573 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी वनडे मार्च 2011 में खेला था. इस दौरान सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक भी निकला हैं.
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग कोहली ने 39 वनडे मैचों की 38 पारियों में 2235 रन जड़ा हैं. इसके अलावा कोहली ने 9 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद में खेलेगी. वनडे के बाद टी20 सीरीज 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों में खेली जाएगी. घोषित वनडे और टी20 टीमों में वैसे तो कई युवा खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर खासतौर पर सबका ध्यान रहेगा.