IND vs WI ODI Series: पहले वनडे में रोहित शर्मा ने तोड़ा इन बड़े दिग्गजों का ये खास रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सचिन तेंदुलकर 1,573 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 मैच में 1583 रन बना लिए हैं. इस सूची में पहले नंबर विराट विराट हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 मैच की 39 पारियों में 2,243 रन बनाए हैं. रविवार को खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली महज 8 रन ही बना सके.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे वनडे सीरीज (ODI Series) के पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 51 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा ने 10 चौके और एक छक्का जड़ा. टीम इंडिया के ऐतिहासिक 1000वें वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. IND vs WI ODI Series: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पछाड़कर वनडे में रोहित इंडिया के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शर्मा टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में बतौर सलामी बल्लेबाज 7,298 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा ने ये कारनामा 242वां मैच खेलते हुए 142वीं बार पारी की शुरुआत करते हुए हासिल किया हैं.

वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हुए 7,240 रन बनाए थे. इस सूची में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 15,310 रन के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर 9,146 रन के साथ सौरव गांगुली हैं.

रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया हैं. इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा ने पहले वनडे में अपना अर्धशतक पूरा करते ही सचिन को पीछे छोड़ दिया. सचिन को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को 50 रन की जरूरत थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सचिन तेंदुलकर 1,573 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 मैच की 32 पारियों में 1583 रन बना लिए हैं. इस सूची में पहले नंबर विराट विराट हैं. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 मैच की 39 पारियों में 2,243 रन बनाए हैं. रविवार को खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली महज 8 रन ही बना सके.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\