गुरुवार को भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच खेले गए विश्व कप के 34वें मुकाबले में कार्लोस ब्रेथवेट (Carlos Brathwaite) को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. दरअसल, मैच के 42वें ओवर में अंपायर ने एक गेंद को वाइड करार दिया था मगर ब्रेथवेट ने उनके फैसले का विरोध किया था. इसके बाद आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने उन पर ये जुर्माना लगाया था. हालांकि, ब्रेथवेट अपनी गलती कुबूल कर चुके हैं. इसलिए आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ीं.
आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, "ब्रेथवेट को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘अंपायर के फैसले के खिलाफ नाराजगी जताने’ से संबंधित है."
Carlos Brathwaite was found to have breached Article 2.8 of the ICC Code of Conduct for Players and Player Support Personnel, which relates to “showing dissent at an umpire’s decision during an international match.” https://t.co/AvDEDQkBVb
— ANI (@ANI) June 28, 2019
आपको बता दें कि गुरुवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से मात दी. भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. कार्लोस ब्रेथवेट के प्रदर्शन की बात करें गेंद और बल्ले दोनों से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 3 ओवर्स में 33 रन दिए और एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे. बल्लेबाजी में कार्लोस सिर्फ 1 रन ही बना सके. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें धोनी के हाथों कैच आउट करवाया.