IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आज के मैच में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने से महज 37 रन दूर हैं. भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है. कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं. भी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है.
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे तेजी से 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने से महज 37 रन दूर हैं. भारतीय टीम को गुरुवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज से भिड़ना है. कोहली अब तक 19963 रन बना चुके हैं. अभी सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने का रिकार्ड भारत के ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम है.
कोहली अगर 37 रन बनाने में सफल रहे तो वह 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार करने में सफल होंगे.
इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह 12वें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बन जाएंगे. कोहली से अधिक रन सचिन (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ने बनाए हैं.
तेंदुलकर और लारा दोनों ही 453 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतर्राष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था.
कोहली इन दिनों शानदार फार्म में हैं. बीते रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलते हुए कोहली ने 77 रनों की पारी के दौरान सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था.