IND vs WI,CWC 2019: वेस्टइंडीज से दो-दो हाथ करने से पहले कप्तान विराट कोहली ने मैदान नहीं यहां बहाया पसीना, देखें वीडियो

वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने जिम में वर्कआउट करने हुए अपना एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पे डाला है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली वेट उठाते और वेट लिफ्टिंग करते नजर आए.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मैच में टीम इंडिया का मुकाबला 27 जून को ओल्ड ट्रेफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड (Old Trafford Cricket Ground) में कैरेबियन टीम के साथ है. वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिम में वर्कआउट करने हुए अपना एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पे डाला है. इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली वेट उठाते और वेट लिफ्टिंग करते नजर आए.

बता दें कि कोहली के लिए अब तक यह टूर्नामेंट शानदार रहा है. कोहली ने अब तक खेले गए 4 मैचों की 4 इनिंग्स में 244 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें स्थान पर स्थित हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 34 गेदों में 1 चौके की मदद से 18 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, हालांकि वह 18 रनों से शतक से चूक गए थे.

यह भी पढ़ें- लंदन में पति विराट कोहली संग वक्त बिताने के बाद दुनिया के इस कोने में पहुंची अनुष्का शर्मा

भारत का तीसरा मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो गया था, वहीं चौथे मैच में कोहली ने 65 गेदों का सामना करते हुए 7 चौके की मदद से 77 रनों की उम्दा पारी खेली थी, और पांचवें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 63 गेदों का सामना करते हुए 5 चौके की मदद से 67 रनों की पारी खेली थी.

Share Now

\