IND vs WI, CWC 2019: इन 11 रणबाकुरों के साथ मैदान में कैरेबियन खिलाड़ियों को धूल चटाने उतर सकती है विराट की टीम, देखें लिस्ट
भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 27 जून को वेस्टइंडीज के साथ है. ऐसे में टीम इंडिया रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ मैदान में उतर सकती है.
IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सफर टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार रहा है. जी हां भारतीय टीम ने अब तक अपने हर मुकाबले में विपक्षीय टीम को मात देते हुए जीत दर्ज की है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 27 जून को वेस्टइंडीज के साथ है. ऐसे में टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है इस प्रकार है-
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल हो जानें के बाद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी एक बार फिर के एल राहुल के कंधो पर होगी. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली, धोनी और केदार जाधव के कंधो रहेगी. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में एक बार फिर विजय शंकर और हार्दिक पंड्या नजर आ सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के चोटिल रहने पर एक बार फिर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है, वहीं तीसरे तेज गेंदबाज की भरपाई करने की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या और विजय विजय शंकर के कंधो पर रहेगी. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के कंधो पर रहेगी.
संभावित टीम इस प्रकार हो सकती है:
रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव.