IND vs WI : कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में ये खिलाड़ी मैदान पर उतरने को तैयार

कैरेबियन टीम को टेस्ट और वनडे मैचों में बुरी तरह से पटखनी देनें के बाद भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रहे तीन T-20 मैचों की सीरीज में नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली के गैरमौजूदगी में उपकप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: IANS)

Ind vs WI: कैरेबियन टीम को टेस्ट और वनडे मैचों में बुरी तरह से पटखनी देनें के बाद भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रहे तीन T-20 मैचों की सीरीज में नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली के गैरमौजूदगी में उपकप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मैदान पर उतरेगी. कोलकाता में खेले जाने वाले इस सीरीज के पहले टी-20 मैच के लिए शनिवार को टीम इंडिया की 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई. जिसमें क्रुणाल पंड्या और खलील अहमद को भी शामिल किया गया हैं.

टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे और ऋषभ पंत पर होगी. आलराउंडर की भूमिका में क्रुणाल पंड्या मैदान मार सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के कंधो पर होगी. स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई 'चाइनामैन' कुलदीप यादव के हाथों में होगी. तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खलील अहमद को मौका मिल सकता है. यह भी पढ़ें- भारतीय महान क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लांच की अपनी आत्मकथा ‘281 एंड बियोंड’ का कवर

12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-

1. रोहित शर्मा (कप्तान), 2. शिखर धवन, 3. केएल राहुल, 4. ऋषभ पंत, (विकेटकीपर), 5. मनीष पांडे, 6. दिनेश कार्तिक, 7. क्रुणाल पंड्या, 8. कुलदीप यादव, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. खलील अहमद, 12. युजवेंद्र चहल

Share Now

\