IND vs WI 3rd T20: सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने खेली आतिशी पारी, वेस्टइंडीज को मिला 185 रनों का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter/BCCI)

आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले तीसरे टी20 मैच से तेज गेंदबाज आवेश खान इंटरनेशनल डेब्यू किया हैं. वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, रोस्टन चेस, हेडन वॉल्श,डोमिनिक ड्रेक ने 1-1 विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 185 रन बनाने हैं.