IND vs WI 3rd ODI: तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, पहली बार होगा वेस्टविंडीज का सफाया
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है.
मुंबई: आज टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया ने पहले दो वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन करके सीरीज (ODI Series) में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है और अब उसका इरादा वेस्टइंडीज टीम का क्लीन स्वीप करने की होगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इस मैच को जीतकर मेहमानों का सीरीज में ‘क्लीनस्वीप’ करने का बेहतरीन मौका है. IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
अगर टीम इंडिया आज वेस्टविंडीज को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में हरा देती हैं, तो यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया वेस्टविंडीज को 3 या इससे अधिक वनडे मैचों की सीरीज में ‘क्लीनस्वीप’ करेगी. विंडीज को वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने कभी भी सफाया नहीं किया है.
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच यह 21 द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. इससे पहले खेली गई 20 वनडे सीरीज में वेस्टविंडीज ने टीम इंडिया को दो बार ‘क्लीनस्वीप’ किया है. भारतीय टीम ने पहले वनडे में कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टविंडीज को 6 विकेट से हराया था जबकि दूसरे वनडे में उसने 44 रन से मेहमानों को शिकस्त दी थी. तीसरे वनडे के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी की हैं. सीरीज शुरू होने से पहले धवन सहित टीम इंडिया के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.