IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 25 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. 11 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है. वहीं, 12 बार वेस्टइंडीज ने भारत को रौंदा हैं. 2 बार टेस्ट सीरीज ड्रा रही. बता दें कि वेस्टइंडीज की पिछली टीम काफी मजबूत थी, जिसमे एक से बढ़कर एक दिज्जग खिलाड़ी थे. 10 में से 8 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच आज यानी 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम (Queens Park Oval Stadium) में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला एक पारी और 141 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपना नाम करेगी. वहीं, टीम इंडिया की नजर सीरीज क्लीन स्वीप पर भी रहने वाली हैं.
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला आज यानी 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. How To Watch ENG vs AUS 4th Test, Day 2 Live streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर 299 रन बनाए
दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले 21 सालों से वेस्टविंडीज टेस्ट में टीम इंडिया को एक भी सीरीज नहीं हरा पाई है, यहाँ तक कोई टेस्ट सीरीज ड्रा भी नहीं हुई है.
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत लिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज के 22 साल बाद टीम इंडिया को टेस्ट में जीत मिली. टीम इंडिया ने साल 1972 में वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. इससे पहले पांच बार टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी थी.
हेड टू हेड आंकड़ें
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 25 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. 11 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है. वहीं, 12 बार वेस्टइंडीज ने भारत को रौंदा हैं. 2 बार टेस्ट सीरीज ड्रा रही. बता दें कि वेस्टइंडीज की पिछली टीम काफी मजबूत थी, जिसमे एक से बढ़कर एक दिज्जग खिलाड़ी थे. 10 में से 8 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. पिछली 8 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2002 में हराया था.
बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया चार बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर-बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकता हैं. गेंदबाजों में 3 तेज और 1 स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम उतर सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमार रोच और जोमेल वारिकन.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज.