IND vs WI 2nd Test 2019: दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व टीम इंडिया ने की कड़ी मेहनत, देखें तस्वीर

दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया. BCCI द्वारा अपने अधकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए तस्वीर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है.

भारतीय टीम प्रैक्टिस करते हुए (Photo Credits: Twitter/BCCI)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पूर्व भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर पसीना बहाया. BCCI द्वारा अपने अधकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए गए तस्वीर में टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है.

बता दें कि भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को 318 रनों के बड़े अंतर से मात देने में कामयाब रही थी. टीम के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहां पहली पारी में 81 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी वहीं दूसरी पारी में भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक जड़ा था. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: वेस्टइंडीज को मात देने के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

अजिंक्य रहाणे के अलावा युवा ऑलराउंडर बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भी अपने प्रदर्शन से लोगों की खासा प्रभावित किया था. वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम के लिए इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की तिकड़ी विपक्षीय टीम के उपर अपना जमकर कहर बरपा रही है.

Share Now

\