IND vs WI 2nd Test 2019: वेस्टइंडीज को मात देने के लिए इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त को जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में 318 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

IND vs WI 2nd Test 2019: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मुकाबला 30 अगस्त को जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में 318 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.

टीम इंडिया के लिए पहले टेस्ट मैच में जहां उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, वहीं कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कमी देखी गई थी. ऐसे में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कुछ बदलाव कर सकती है.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI: बुमराह की आंधी के आगे धराशाई हुई वेस्टइंडीज टीम, भारत ने एंटीगा टेस्ट 318 रनों से जीता

पहले टेस्ट मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करने वाले सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से खासा निराश किया. मयंक अग्रवाल ने जहां पहली पारी में 05 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में भी वह मात्र 16 रन बनाकर आउट हुए. वहीं के एल राहुल की बात करें तो राहुल पहले टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद अपनी पारी को बड़ी पारी में बदल नहीं पाए. टीम में तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा का जगह लगभग कन्फर्म है.

वहीं बात करें कप्तान विराट कोहली की तो कोहली ने पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में शानदार अर्द्धशतक लगाया था. वहीं पांचवें नंबर पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रहाणे ने पहली पारी में जहां 81 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में भी 102 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली थी. टीम में छठवें नंबर पर हनुमा विहारी ने भी अपनी काबलियत साबित की है. विहारी अपनी पहली पारी में जहां अर्द्धशतक लगाने से चुक थे, वहीं उन्होंने अपनी दूसरी पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 93 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से एक मात्र विकेट दूर इशांत शर्मा

टीम में विकेटकीपर की भूमिका में शामिल किए गए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से लोगों को खासा निराश किया है. पंत के बल्ले से पहले टेस्ट मैच के दौरान मात्र दोनों पारियों को मिलाकर 31 रन ही निकले थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट अगले मुकाबले के लिए रिद्धिमान साहा को मौका दे सकती है. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में शामिल किए गए रविंद्र जडेजा ने अपने बल्ले से लोगों को तो काफी प्रभावित किया है मगर वह विकेट निकालने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. जडेजा ने पहली पारी में जहां 2 विकेट लिए थे वहीं दूसरी पारी में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली नहीं थी.

वहीं बात करें तेज गेंदबाजी की तो टीम में शामिल तीनों तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन दिखाया था. ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर इन तीनों तेज गेंदबाजों को एक साथ मैदान में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें- India vs West Indies 1st Test, Day 2: टीम इंडिया की पहली पारी 297 रन पर सिमटी, रवींद्र जडेजा ने जमाया अर्धशतक

संभावित टीम इस प्रकार है:

के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Stats In Boxing Day Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में विराट कोहली का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें 'रन मशीन' के आकंड़ें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\