मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच कल यानी 18 फरवरी को तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा हाईवोल्टेज मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया अगर दूसरा टी20 मैच भी जीत लेता है, तो सीरीज पर उसका कब्जा होगा. दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े-बड़े बदलाव हो सकते हैं. IND vs WI T20 Series: पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को छोड़ा पीछे
कल होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरूआत करेंगे. केएल राहुल चोट के चलते बाहर हैं, ऐसे में ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है. पहले मुकाबले में भी ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की थीं.
वहीं, नंबर 3 पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. जबकि चौथे नंबर पर उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है. नंबर 5 पर विस्फोटक सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेंगे. ऐसे में दूसरे टी20 में युवा आलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता हैं. दीपक हुड्डा खेलते हैं तो वेंकटेश अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है.
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को दूसरे टी20 मुकाबले में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. युजवेंद्र चहल पहले टी20 मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में दूसरे टी20 में रवि बिश्नोई के साथ कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को बतौर तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 18 फरवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार.