IND vs WI 2nd T20 Pitch Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में रविवार, 6 अगस्त को खेला जाएगा. मेजबान टीम सीरीज का पहला मुक़ाबला जीतकर 1-0 से आगे है और टीम इंडिया को दूसरे मुक़ाबले में हराने के उम्मीद से मैदान में उतरेगी. वहीं भारतीय टीम को दूसरा मुक़ाबला जीतना महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया को एक नजदीकी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दूसरे मुक़ाबले में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बता दें की T20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसी है यहां की पिच का हाल और क्या कहते हैं आंकड़े. यह भी पढ़ें: Big Blow to Australia! ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान पैट कमिंस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय दौरे से हुए बाहर
गुयाना की पिच किसके लिए मददगार है
गुयाना की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. हाला की मैच जीतना आगे बढ़त है स्पिनर्स भी अपना रोले निभाते है. इस मैदान पर आज तक टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में किसी भी पारी में 200 रन नहीं बने है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बल्लेबाजों के लिए कैसी होगी यह पिच. यहां अभी तक 27 अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 10 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 156 है.
हाला की भारतीय बल्लेबाज जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं, उसे देखते हुए अगर टीम इंडिया पहले गेंदबाज़ी करती है तो गेंदबाजों को मेजबान टीम को कम स्कोर पर रोकना होगा . बता दें की मुकेश कुमार पहले मुकाबले में विकेट तो हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन डेथ ओवर्स में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. अर्शदीप ने भी आखिरी ओवर में विकेट निकाले थे और रन भी बचाए थे . चहल और कुलदीप इस मैच में एक अहम भूमिका निभा सकतें हैं.
टी20 सीरीज के लिए भारत और वेस्टइंडीज की टीम
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.