IND vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

पहले वनडे में रवींद्र जड़ेजा ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को अपने पैरों पर नाचने पर मजबूर कर दिया. जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कुल वनडे विकेटों की संख्या 44 तक पहुंचा दी. इस तरह वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की.

बता दें कि दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले ही वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शानदार लय में हैं. एशिया कप 2022 के बाद विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस दौरान विराट कोहली ने टी20 और वनडे क्रिकेट में शतक के इंतजार को खत्म कर दिया हैं. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तक खेले 42 वनडे मुकाबलों में 66.50 की औसत से 2261 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 9 शतक और 11 अर्धशतक भी निकलें हैं.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. दूसरे टेस्ट में भी रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थीं. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के उपर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

रवींद्र जडेजा

पहले वनडे में रवींद्र जड़ेजा ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को अपने पैरों पर नाचने पर मजबूर कर दिया. जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने कुल वनडे विकेटों की संख्या 44 तक पहुंचा दी. इस तरह वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. बाएं हाथ के स्पिनर ने इस सूची में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने करियर के दौरान उनके खिलाफ 43 विकेट लिए थे.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 17 मैचों में 21.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज में कुलदीप यादव ने 8 वनडे मैचों में 15.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

India Women Beat West Indies Women, 3rd T20I Match Scorecard: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

\