IND vs WI 1st T20I 2019: वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की आतिशी बल्लेबाजी, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 208 रन
शिमरन हेटमायर (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 1st T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेले जा रहे पहले T20 मुकाबले में मेहमान टीम वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. वेस्टइंडीज के लिए आज मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने सर्वाधिक 56 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. हेटमायर ने इस दौरान 41 गेदों का सामना करते हुए दो चौके और चार छक्के लगाए. बता दें कि शिमरन हेटमायर ने आज अपने T20 क्रिकेट करियर का पहला अर्द्धशतक लगाया.

शिमरन हेटमायर के अलावा वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (Evin Lewis) ने 17 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 40, लेंडल सिमंस ने चार गेंद में दो, ब्रेंडन किंग ने 23 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31, कप्तान किरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में एक चौके और चार छक्के की मदद से 37, जेसन होल्डर ने नौ गेंद में एक चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 24 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सात गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 11 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 2019: मुंबई नहीं अब हैदराबाद में खेला जाएगा पहला टी20 मैच, पुलिस ने सुरक्षा देने से किया था इनकार

भारत के लिए आज युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. चहल ने इस दौरान चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 36 रन खर्च किए. चहल के अलावा रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और दीपक चहर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.