IND vs WI 1st T20 Playing 11: पहले T20 के लिए ये होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, वेस्टइंडीज के खिलाफ नए चेहरों को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट के बाद अब T20 टीम का भी ऐलान हो गया है. अजित अगरकर की अगुआई वाली नई सिलेक्शन कमेटी ने पहली बार टीम इंडिया चुनी और टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया और भविष्य में कैसी होगी T20 टीम इसकी झलक दिखा दी.

टीम इंडिया (Photo credit: Twitter @BCCI)

मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट के बाद अब T20 टीम का भी ऐलान हो गया है. अजित अगरकर की अगुआई वाली नई सिलेक्शन कमेटी ने पहली बार टीम इंडिया चुनी और टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया और भविष्य में कैसी होगी T20 टीम इसकी झलक दिखा दी. जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडियों को फिर एक बार टीम में मौका नहीं मिला. लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में किन खिलाडियों को मिलेगी जगह और कैसी होगी प्लेइंग 11. इस रिपोर्ट में हम आपको इसी के बारे में बताएँगे की टीम इंडिया के संभावित 11 में किन खिलाडियों को जगह मिल सकती है. यह भी पढ़ें: 'Where is Rinku Singh?': टी20 सीरीज में रिंकू सिंह को नहीं मिली टीम में जगह, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

ओपनिंग जोड़ी में गिल और यशस्वी होंगे

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की स्क्वाड में तीन ओपनर के विकल्प मौजूद है ईशान किशन, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल, हाला की जहाँ तक रही बात ओपनिंग जोड़ी की तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के ओपन करने की ज्यादा संभावना है , दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है खासकर करके आईपीएल 2023 में खूब रन बनाए है. गिल ने आईपीएल 2023 में 17 मैचों में 890 रन बनाए वहीं जायसवाल ने भी 14 मैचों में 625 रन कूटे. इसके अलावा तिलक वर्मा को नंबर-3 पर खेलते हुए देखा जा सकता है. हाला की यह देखना खास रहेगा की ईशान किशन को मौका मिलता है या नहीं. क्योंकि वे खुद एक ओपनिंग बल्लेबाज़ है.

सैमसन और सूर्या पर होगी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज दौरे पर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे जो नंबर 4 पर खेलते हुए नज़र आ सकते है. सूर्य इस पायदान पर लम्बे समय से खेल रहे है. इसके अलावा संजू सैमसन नंबर 5 पर खेलते हुए नज़र आ सकते है. सैमसन टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ के साथ विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या का नंबर 6 पर खेलना दिख तय रहा है.

अक्षर ऑलराउंडर, लेग स्पिनर में होंगे चहल

टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल खेलते हुए नजर आ सकते हैँ. इसके अलावा युजवेंद्र चहल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में इकलौते लेग स्पिनर होंगे. तेज गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार के कंदो पर हो सकती है.

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 11:

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

Share Now

\